13-12-2019
गतिविधियां विद्यार्थियों के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं । बालक गतिविधि के द्वारा किसी संकल्पना को बेहतर तरीके से आत्मसात कर पाते हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए कक्षा दूसरी के छात्रों के लिए विलोम शब्द संबंधित एक गतिविधि का संचालन किया गया। सभी बच्चे गतिविधि में भाग लेने के लिए अति उत्साहित थे | गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों को दो समूहों में विभाजित किया गया | प्रत्येक समूह से एक बच्चा आकर मछलीनुमा आकृति पर लगी एक पर्ची को पढ़ता और उन शब्दों के लिए उचित विलोम शब्द वाली पर्ची की खोज करता तथा फिर अपने उत्तर की जांच करता | इस प्रकार से बच्चों ने खेल – खेल में अपने ज्ञान का विस्तारण किया |