07-07-2021
कक्षा 9 के विद्यार्थियों का रचनात्मक कौशल बढ़ाने हेतु पाठ्यक्रम से नारा लेखन सिखाया गया । इसके अंतर्गत दिनांक 2 जुलाई को विद्यार्थियों द्वारा नारा लेखन गतिविधि करवाई गई | इस गतिविधि में कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | नारे लिखने के लिए विद्यार्थियों को कुछ विषय दिए गए थे । बच्चों ने दिए गए विषयों पर सुंदर नारे लिखे व उनसे संबंधित चित्र भी बनाए | नारा लेखन गतिविधि को करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों की मौलिकता तथा रचनात्मकता को बढ़ावा देना था | गतिविधि के दौरान विद्यार्थियों ने बहुत ही सजगता और रूचि का प्रदर्शन किया, जो सराहनीय है |