20-09-2025
हिंदी दिवस के अवसर पर कक्षा 1-3 के सभी छात्रों के लिए ‘हास्य कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में छात्रों ने अपनी कक्षा के स्तर के अनुसार हास्य कविताएँ याद कीं और मंच पर प्रस्तुत कीं। बच्चों ने कविता का पाठ लय और ताल के साथ बड़े उत्साह से किया। कई छात्रों ने कविता से संबंधित आकर्षक पोशाकें और सहायक सामग्री का उपयोग किया, जिससे उनकी प्रस्तुति और भी प्रभावशाली बनी। उनकी अभिव्यक्ति, हास्यरस और आत्मविश्वास सभी में झलक रहा था।