13-09-2019
१३ सितम्बर २०१९ को विद्यालय में हिंदी दिवस बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया | जैसा की सब जानते
हैं हिंदी भारतीय सविंधान में शामिल भाषाओं में से एक है | १३ सितम्बर १९४९ के दिन हिंदी को राजभाषा का दर्जा
मिला था | तब से हर साल ये दिन ‘ हिंदी दिवस ‘ के रूप में मनाया जाता है | कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने कविता, श्लोक, नृत्य – गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसे देखकर सभी भावविभोर हो उठे | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ शुद्ध हिंदी भाषा बोलने के लिए प्रोत्साहित किया व बच्चों से कहा कि हमें भारतीय होने के नाते अपनी राष्ट्र भाषा पर गर्व महसूस करना चाहिए |