12-09-2020
आज के वर्तमान समय में गतिविधि द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाना व प्रकरण से संबंधित ज्ञान को स्थांतरित करना बहुत ही महत्वपूर्ण व आवश्यक हो गया है | गतिविधि के माध्यम से सीखा गया ज्ञान विद्यार्थियों को दीर्घ काल तक याद रहता है तथा इससे विद्यार्थियों का ज्ञानात्मक विकास भी होता है | गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों को हिंदी विषय के प्रकरण – ‘विशेषण’ से संबंधित ज्ञान में वृद्धि करने व अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करने के लिए हिंदी विषय की गतिविधि का आयोजन किया गया | ‘विशेषण’ से संबंधित इस गतिविधि में कक्षा -6 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व अध्यापिका द्वारा प्रकरण से संबंधित दिए गए ज्ञान को अपने रचनात्मक कौशल द्वारा प्रदर्शित किया | गतिवधि में सभी विद्यार्थियों ने प्रकरण से संबंधित अपने ज्ञान को बहुत ही अच्छे तरीके प्रदर्शित किया व अपनी गतिविधि के चित्रों को अपनी अध्यापिका के साथ साझा भी किया | विद्यार्थियों के उत्साह भरे प्रदर्शन ने सभी को प्रेरित किया |